वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीख रही हैं गांव की छात्राएं -

पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीख रही हैं गांव की छात्राएं

1 min read

🔳 शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 23 नवंबर। सौ से अधिक छात्राओं ने पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए फेस पंच, मिडिल पंच, लोअर पंच, पुश किक, अपर ब्लॉक और लोअर ब्लॉक सीख लिया है। यह हुआ शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में।

हरमुद्दा” को प्राचार्य अनीता दासानी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के ए डीपीसी अशोक लोढ़ा ने बताया कि स्कूल कम से कम 100 छात्राएं हो तो आत्मरक्षा प्रशिक्षण का अभियान चलाया जा सकता है। फिर क्या था? प्राचार्य प्राचार्य ने प्रयास किया और छात्राओं के साथ गांव की करीब 117 छात्राएं आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार हो गई।

Screenshot_2019-11-23-20-56-06-336_com.miui.gallery
प्रशिक्षक जितेंद्र जायसवाल सेल्फ डिफेंस सर्टिफिकेट एवं ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी है। उन्होंने छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी शिष्या कु आयुषी जाट को भेजा।सुश्री जाट प्रातः 9.00 बजे से स्कूल में आकर प्रशिक्षण दे रही हैं। करीब एक माह होने को आया है।

अच्छा लग रहा आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण

छात्राओं कु दुर्गा ,सपना, ज्योति तथा जया ने बताया कि उन्हें यह प्रशिक्षण प्राप्त करना अच्छा लग रहा है। प्राचार्य मैडम भी हमें अभ्यास करवाती है। इस दौरान अनिल मिश्रा एवं अतिथि शिक्षक शैलेंद्रसिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *