भावपूर्ण प्रभावी गीतों प्रस्तुति ने मन मोहा

 

🔳 हर्षोल्लास के साथ मनाया एनसीसी दिवस

🔳 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
हरमुद्दा

सैलाना/ रतलाम, 24 नवंबर। 71 वें एनसीसी दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में एनसीसी इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यह दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने भावपूर्ण प्रभावी गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थितों का मन मोह लिया। कैडेट्स ने एकता व अनुशासन का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सुनीता छजलानी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अंजलि वकील एवं वीरेंद्र मिंडा उपस्थित थे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कैडेट्स के नाम प्रधानमंत्री के संदेश का किया वाचन

एनसीसी कैडेट्स द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनसीसी कैडेट्स के नाम संदेश का वाचन सीनियर कैडेट सीमा कुमावत द्वारा किया गया।

सीनियर कैडेट ने दी गीतों की प्रस्तुति

सीनियर कैडेट सपना लखेरा, गायत्री पाटीदार ,प्रियंका प्रजापत, मोनिका पाटीदार एवं प्रियंका पाटीदार ने एनसीसी गीत प्रस्तुत किया। कैडेट प्रियंका देवी लाल प्रजापत ने अत्यंत मार्मिक गीत” “सैनिक घर जाकर मत कहना संकेतों में समझा देना” प्रस्तुत किया।

अनुशासन का दिया संदेश

Screenshot_2019-11-24-12-14-43-457_com.miui.gallery

इसके बाद सभी एनसीसी कैडेट ने सलामी व मार्च पास्ट के माध्यम से एकता और अनुशासन का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यालय परिवार एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में सरोज पंजाबी, शशि प्रभा छजलानी, अलका गुप्ता, रीता यादव के साथ समस्त विद्यालय परिवार मौजूद था। संचालन विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता ने किया।आभार भुनेश्वरी सोलंकी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *