संविधान दिवस पर 26 नवंबर को न्यायालय परिसर में होगी परिचर्चा

🔳 अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के बैनर तले आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 24 नवंबर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के बैनर तले 26 नवंबर को “संविधान दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर “भारतीय संविधान वर्तमान परिप्रेक्ष्य में” विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी होगा।

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष किशोर कुमार मंडोरा एवं महामंत्री सतीश त्रिपाठी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक दीपक गुप्ता होंगे। मुख्य वक्ता साहित्यकार एवं संविधान के जानकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ रतलाम के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार करेंगे श्री मंडोरा व श्री त्रिपाठी ने बताया कि अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में आयोजित होने वाला कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होकर 3 बजे समापन होगा।

Screenshot_2019-09-13-22-42-59-276_com.whatsapp

मुख्य वक्ता डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला 

–————————————————————-

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

परिषद के उपाध्यक्ष विजय बक्षी, विस्मय चतर, मंत्री उदय चंद कसेडिया, विवेक उपाध्याय, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुलकर्णी, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ, सक्सेना, हेमंत शर्मा, नंदकिशोर कटारिया, विजय नागदिया कमलेश भंडारी, सुनील पाटीदार, मनीष शर्मा, सांवरिया पाटीदार, दिनेश अटेरिया, राकेश मीणा, दुर्गाशंकर पाटीदार आदि ने आमजन से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *