संभागीय शिकायत निवारण शिविर 28 को उज्जैन में
🔳 उच्च शिक्षा विभाग का संभागीय शिकायत निवारण शिविर
हरमुद्दा
रतलाम, 26 नवंबरम। म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संभागीय शिकायत निवारण शिविर के संदर्भ में जिले के सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो की एक बैठक शासकीय कला एवं विज्ञान (अग्रणी) महाविद्यालय, रतलाम में अतिरिक्त संचालक, उज्जैन संभाग उज्जैन डॉ. आरसी जाटवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
डॉ. जाटवा ने बताया कि 28 नवंबर को संभागीय शिकायत निवारण शिविर शासकीय कालीदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, (राम जनार्दन मंदिर के पास) उज्जैन में प्रातः 11 से सायं 05 बजे तक होगा। शिकायत निवारण शिविर में अधिक से अधिक विद्यार्थी/ कर्मचारी/ प्राध्यापक अपनी शिकायत प्रस्तुत करें, ताकि मौके पर उनका निराकरण किया जा सके। बैठक को अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने संबोधित किया।