निरोगी काया अभियान के तहत कराया जा रहा योग
हरमुद्दा
नीमच, 28 नवंबर। निरोगी काया अभियान जिले में चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सा अधिकारियो द्वारा दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल के निर्देशन में जिला चिकित्सालय नीमच के ट्रामा सेंटर में योग गतिविधियों का आयोजन प्रातः 8 से 9 बजे तक किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में स्वास्थ्य केंद्रो पर मधुमेह एब्लड प्रेशर एकेंसर के संभावित व्यक्तियों की स्क्रीनिग की जा रही है। निरोगी काया अभियान में वेलनेस एक्टिविटी के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग शिक्षको द्वारा सप्ताह में दो दिवस प्रति बुधवार एवं गुरुवार को योग कराया जा रहा है। प्रतिदिन योग करने से कई बिमारियो से छुटकारा एवं स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है। योग से होने वाले लाभ एवं स्वस्थ रहने के बारे में योग गुरुओ द्वारा जानकारी भी दी जा रही है। जिले के पिपलिया रावजी एवं अठाना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी योग कराया गया।