राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा
हरमुद्दा
नीमच, 30 नवंबर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पंचायत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारें में जानकारी दी गई और कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने जन्मजात श्रवण दोष से ग्रसित बच्चों के आरबीएसके एवं सामाजिक न्याय विभाग व्दारा उपचार की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चों कों जिला चिकित्सालय में रेफर कर, उपचार करवाया जा सकता हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल, नोडल अधिकारी डॉ. जेपी जोशी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक दिनेश मालवीय ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर आरबीएसके चिकित्सकों व्दारा स्कुलों एवं आंगनवाडी में बच्चों की जांच की जाती है। कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का उपचार निःशुल्क कराया जाता है, जिसमें हार्ट सें संबधित रोंग,जन्मजात विकृति, श्रवण दोष आदि गंभीर बीमारियां सम्मिलित है। साथ ही मिशन इन्द्रधनुष के बारे में भी जानकारी दी गई।