विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को, जिले में होंगे कई कार्यक्रम व शिविर
🔳 2 दिसंबर को निकलेगी रैली
🔳 मूक-बधीर दिव्यांगों एवं मानसिक रूप से ग्रसित दिव्यांगजनो के लिए ऑडियोलॉजिस्ट एवं सायकोलॉजिस्ट रहेंगे उपलब्धत
हरमुद्दा
शाजापुर, 01 दिसंबर। विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर 2 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे दिव्यांग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। रैली शासकीय उमावि क्र.2 बस स्टेण्ड शाजापुर से प्रारंभ होकर आजाद चौक शाजापुर पर समाप्त होगी। इस रैली में नव ज्योति विशेष विद्यालय एवं अंकुर प्रगतिशल एवं शासकीय व अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य दिव्यांग सम्मिलित होगें।
होगी प्रतियोगिता
इसी श्रृंखला में 3 दिसंबर को नव ज्योति विशेष विद्यालय फुलखेड़ी हनुमान मंदिर, कृषि उपज मण्डी के पास शाजापुर में विभिन्न खेलकूद, रंगोली आदि प्रतियोगिता होगी। साथ ही दिव्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
होंगे शिविर 3 व 5 दिसंबर को
दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्त हो सके, इस के लिए भारत सरकार द्वारा प्रमाणित यूडीआईडी कार्ड/डिजीटल दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु 03 दिसंबर को जिला चिकित्सालय (ट्रामा सेंटर परिसर) शाजापुर तथा 5 दिसंबर को जनपद पंचायत परिसर शुजालपुर में शिविर का आयोजन प्रातः 9.00 बजे से किया गया हैं। दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए मूल आधारकार्ड, समग्र आई.डी., दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना अनिवार्य हैं। उक्त शिविर में जिले में पहली बार मुक-बधीर दिव्यांगो के लिए एवं मानसिक रूप से ग्रसित दिव्यांगजनो हेतु विशेष रूप से ऑडियोलॉजिस्ट एवं सायकोलॉजिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं। यू.डी.आई.डी. संबंधी जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय शाजापुर के बाबूलाल मिश्रा के मोबाईल नम्बर 88789-76837 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी व असुविधा होने पर दिव्यांगजन कार्यक्रम/शिविर नोडल नरेन्द्र तिवारी के मोबाईल नंबर 8989236995 पर संपर्क कर सकते हैं।