विश्‍व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली,

हरमुद्दा
रतलाम 01 दिसंबर। विश्‍व एड्स दिवस 1 दिसंबर के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्‍सालय से किया गया। रैली को डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सुश्री शिराली जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, लायंस क्‍लब के गोपाल जोशी, स्‍नेह सचदेव, गोविंद काकानी, महेन्‍द्र गादिया ने हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दुर्गाशंकर, पैरालीगल वालेंटियर्स आदि उपस्थित थे।

बनाई मानव श्रंखला

IMG_20191201_185121

रैली रोटरी गार्डन दो बत्‍ती चौराहे से होते हुए न्‍यू रोड, लोकेन्‍द्र टाकीज चौराहा होकर पुन: जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली में रोटरी चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर रिबिन का रूप दिया गया। रैली में अशोक अग्रवाल ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

एड्स से बचने के लिए बरतें सावधानियां

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपनी एचआईवी की जांच अवश्‍य कराना चाहिए। डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि एड्स प्रमुख चार कारणों असुरक्षित यौन संपर्क, संक्रमित सुई के प्रयोग से, संक्रमित रक्‍त चढवाने से एवं संक्रमित माता से गर्भस्‍थ शिशु को होता है। इससे बचाव के लिए संयम बरतने, कंडोम का प्रयोग करने, हमेशा नई नीडिल सीरींज का प्रयोग करना, रक्‍त की पूरी जांच के बाद ही रक्‍त चढवाने जैसी सावधानिया रखनी चाहिए। एचआईवी एड्स की निःशुल्‍क जांच एवं परामर्श की सुविधा जिला चिकित्‍सालय रतलाम सहित शासकीय अस्‍पतालों के आईसीटीसी केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध है। एड्स का उपचार एआरटी द्वारा किया जाता है, पाजिटिव रोगियो की पहचान गोपनीय रखी जाती है और एडस का निःशुल्‍क उपचार किया जाता है।

यह थे शामिल

रैली में आशीष चौरसिया, सरला कुरील, लोकेश वैष्‍णव, जयसिंह सिसौदिया, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, रामलाल भगोरा, योगेन्‍द्र टटावत, रमेश सोलंकी, टीआई परियोजना के अपूर्व शर्मा, आईसीटीसी केन्‍द्र के सीमा राव, नलिनी मसीह, संजय चुंडावत, रूद्रवीर शर्मा एवं अन्‍य समाजसेवी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्‍य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *