एड्स को लेकर पैरालीगल वालेंटियर्स को दिया प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर में एड्स विषय पर पैरालीगल वालेंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार सोनी द्वारा बताया कि पैरालिगल वालेंटियर्स को एड्स संक्रमण के बारे में अधिक सशक्त एवं जागरूक बनाए जाने के लिए एच.आई.वी. एड्स के बारे में जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है ताकि पैरालीगल वालेंटियर्स समाज में लोगों को एड्स से होने वाले खतरे एवं जागरूकता के संबंध में अवगत करा सके।
एड्स का विषाणु करता है कमजोर
एच.आई.वी. मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु से होता है जो कि मानव की प्राकृतिक प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर करता है।
🔳 डॉ. योगेश नीखरा, जिला क्षय अधिकारी
यह थे मौजूद
प्रशिक्षण में रामेन्द्र गुप्ता, फार्मासिस्ट (ए.आर.टी. केंद्र), पैरालिगल वालेंटियर्स एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद था। संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास द्वारा किया गया।