जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
हरमुद्दा
नीमच, 5 दिसंबर। एसडीएम नीमच एसएल शाक्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नीमच जिले में आपसी भाईचारा सौहार्द्र और अमन कायम रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि नीमच जिले में शांति और सौहार्द्र को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक संदेश, फोटो, वीडियों नहीं डालने और ना ही फारवर्ड करें। बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, राजकुमार अहीर, हेमंत हरित, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराजसिह चौरडिया, मेहरसिंह जाट, रविन्द्र मेहता, गजेन्द्र यादव, डी.एस.चौरडिया, जनरेलसिंह चौहान, चंद्रप्रकाश लालवानी, संजय पंवार बाबूलाल नागदा, रंजन स्वामी एवं डीएस चौरडिया, धनसिंह कैथवास एवं शांति समिति के सदस्यगण, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार, समिति सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।