स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में दी उपयोगी जानकारी

हरमुद्दा
नीमच, 8 दिसंबर। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के सचिव संजय कुमार जैन के निर्देशन में शनिवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर.सेन्टर भवन के सभागृह में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।

न्यायालयीन कार्यवाहियों के दौरान न्ययाधीशगण एवं न्यायालय के कर्मचारियों को लगातार लम्बे समय तक बैठकर, तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समस्याओं से बचाव एवं निदान की आवश्‍यकताओं के संदर्भ में उक्त शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य वक्ता फिजियोथैरिपिस्ट डॉ.नरेन्द्र कुमावत ने कुमावत ने उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यस्थल पर उठने बैठने, कप्यूटर पर कार्य करने एवं घरेलु कार्यो को करने में, सोने के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

जिले के प्रभारी सचिव श्री शुक्‍ल 13 को आएंगे नीमच
नीमच, 8 दिसंबर। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी संजय कुमार शुक्‍ल 13 दिसंबर को प्रात: 7 बजे उज्‍जैन से प्रस्‍थान कर, प्रात: 10.30 बजे नीमच आएंगे।
प्रभारी सचिव संजय शुक्‍ल प्रात: 11 बजे जिले के अधिकारियों के साथ शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। तद्पश्‍चात सांय 5 बजे उज्‍जैन के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
नीमच, 8 दिसंबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा एसआर सोलंकी द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ि‍त परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा ने कुकडेश्‍वर के देवीलाल पिता रामलाल खाती की 4 नवम्‍बर 2019 को तालाब में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि गीताबाई खाती को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *