हमारा प्रयास है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैविक प्रदेश के रूप में जाना जाए मध्य प्रदेश : कृषि मंत्री
🔳 बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं किसान
🔳 प्रभारी मंत्री सचिन यादव नामली तथा रतलाम कार्यक्रमों में हुए शामिल
हरमुद्दा
रतलाम, 10 दिसंबर। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि मध्य प्रदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैविक प्रदेश के रूप में जाना जाए। रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल तथा पेस्टीसाइड के कारण किसान परिवारों में सदस्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। शासन का प्रयास जैविक खेती को अधिकाधिक रूप से फैलाने का है।
यह बात प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने रतलाम तथा नामली में आयोजित कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए कही।
किसानों को मिलेगा पर्याप्त मात्रा में यूरिया
प्रदेश में किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। किसानों को जितनी भी आवश्यकता है यूरिया सुनिश्चित रूप से उपलब्ध करवाएंगे। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर महीनों में 1.20 लाख मैट्रिक टन ज्यादा यूरिया उपलब्ध कराया गया है।वही यूरिया का चार लाख मैट्रिक टन का अग्रिम भंडारण भी किया गया। किसानों को चार लाख 35 हजार मेट्रिक टन यूरिया आगामी दिनों में उपलब्ध कराया जा रहा है। रतलाम जिले में 1 हजार 460 मेट्रिक टन यूरिया सहकारी संस्थाओं में उपलब्ध है। रेलवे की दो और रेक आ रही है जिसमें 1 हजार 200 मेट्रिक टन यूरिया रतलाम जिले को मिल रहा है। रतलाम जिले में नगद राशि पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए 11 वितरण केंद्र खोले गए हैं। जरूरत के मुताबिक इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। किसान किसी भी बहकावे में नहीं आए, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाई : प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने किसानों से कहा कि यदि उनसे कोई यूरिया का ज्यादा मूल्य लेता है तो उसकी शिकायत करें, तत्काल गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शासन का प्रयास है खेती की लागत में कमी लाने का
प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा किसानों को कर्ज के दलदल से बाहर निकाला जा रहा है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रथम चरण में 20 लाख किसानों के सात हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया है। राज्य शासन का प्रयास खेती की लागत में कमी लाने का है। इसके तहत बिजली के बिल आधे किए गए हैं। कृषि उपकरणों पर सब्सिडी को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।
किसानों के बैंक खातों में डाल दी मुआवजा राशि
रतलाम जिले में अतिवृष्टि प्रभावित फसलों का किसानों को 72 करोड़ 80 लाख रुपए मुआवजा राशि उनके बैंक खातों में डाल दी गई है। अभी नुकसान का 25 प्रतिशत प्रदान किया गया है शेष राशि भी शीघ्र ही दी जाएगी। किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए राज्य शासन द्वारा 509 करोड रुपए का प्रीमियम जमा कराया गया है। भावांतर के 1 हजार करोड रुपए केंद्र से प्राप्त होना है।
यह थे मौजूद
दौरान विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया, विधायक आलोट मनोज चावला, विधायक सैलाना हर्ष विजय गहलोत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, राजेश भरावा, विनोद मिश्रा मामा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी, पारस सकलेचा, रजनीकांत व्यास, प्रमोद गुगलिया, धीरूभाई पटेल, कोमल धुर्वे, श्री जगदीश पाटीदार, दिनेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, कीर्तिशरण सिंह, जोएब आरिफ, राकेश झालानी, अदिति दवेसर, मुबारिक खान आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने श्री उत्तम स्वामी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया
रतलाम आए जिले के प्रभारी मंत्री श्री यादव ने अपने नामली भ्रमण के अवसर पर स्वामी श्री 1008 श्री उत्तम स्वामी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आलोट विधायक श्री चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धाकड़, श्री भरावा आदि भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सर्राफा एसोसिएशन के कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रभारी मंत्री श्री यादव एवं झाबुआ विधायक श्री भूरिया रतलाम सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव तथा श्री भूरिया का सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी, पारस सकलेचा, प्रमोद गुगलिया, राकेश झालानी, विनोद मिश्रा मामा आदि उपस्थित थे।