स्वाईल हेल्थ कार्ड जागरूकता एवं वितरण अभियान के तहत हुआ प्रशिक्षण
हरमुद्दा
नीमच, 12 दिसंबर। उपसंचालक कृषि एसएस चौहान के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वाईल हेल्थ कार्ड जागरूकता एवं वितरण अभियान एक से 31 दिसंबर तक कृषि तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को जावद विकासखण्ड के चयनित मॉडल विलेज सेगवा ग्राम में आत्मा योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस सारंग देवोत, ब्लाक टैक्नोलोजी मेनेजर ललित नारायण शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आई.के.पठान एवं उद्यान विकास अधिकारी कमलेश चौहान द्वारा कृषकों को स्वाईल हेल्थ कार्ड में अनुशंसित पोषक तत्वों एवं उर्वरकों के उपयोग, स्वाईल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, मृदा नमूना एकत्रिकरण प्रक्रिया एवं मृदा परिक्षण, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन आदि विषय पर तकनिकी मार्गदर्शन दिया गया एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। किसानों से आग्रह किया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करें। इस अवसर पर कोमल धाकड, पंकज धाकड, कारूलाल धाकड, राजेन्द्र धाकड, उदयलाल अहीर, सुरेश नागदा का कार्यक्रम में सहयोग सराहनीय रहा।