प्रावधानों का उल्लंघन होने पर उर्वरक क्रय विक्रय पंजीयन निलंबित
हरमुद्दा
नीमच,12 दिसंबर। उप संचालक कृषि एसएस चौहान द्वारा मेसर्स वैभव इंटरप्राईजेस कंजार्डा का उर्वरक विक्रय का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गत 3 दिसम्बर 2019 को मेसर्स वैभव इंटरप्रायसेस कंजार्डा का विभाग के उर्वरक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जिसका उत्तर संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर, उक्त कार्यवाही की गई।
अधिक राशि लेने पर उर्वरक कर विक्रय पंजीयन निलंबित
उप संचालक कृषि श्री चौहान ने मै. सांवलिया बीज भंडार झांतला द्वारा उर्वरक विक्रय दर से अधिक दर विक्रय करना पाए जाने पर मै.सांवलिया बीज भंडार झांतला का उर्वरक विक्रय पंजीयन निलंबित कर दिया गया हैं। सहायक संचालक कृषि रमेश चौहान द्वारा मेसर्स सांवलिया बीज भंडार को उर्वरक विक्रय दर से अधिक दर उर्वरक विक्रय करने के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। जिनका उत्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कृषि विभाग द्वारा उक्त कार्यवाही की गई हैं।
श्री गंगामाता शखोद्धार मेला 17 से 26 दिसंबर तक
नीमच, 12 दिसंबर। नगर परिषद रामपुरा के तत्वावधान में नगर के निकट लालातलाई मैदान पर 17 से 26 दिसंबर तक श्री गंगामाता शखोद्धार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में कृषि प्रदर्शनी,पशुओं का क्रय विक्रय हजारो की संख्या में होता है। साथ ही पशुओं के क्रय-विक्रय के लिए भी आते है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने इस मेले का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।