वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जबलपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार -

जबलपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार

1 min read

Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home4/pitwee1q/harmudda.com/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

🔳 बीना नागदा पैसेंजर रीशिड्युल

🔳 अवध एक्सप्रेस का चौथा रेक एल.एच.बी. में परिवर्तित
हरमुद्दा
रतलाम, 13 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में पुनः विस्तार किया गया है। वहीं बीना नागदा पैसेंजर रीशिड्युल किया गया है। साथ ही अवध एक्सप्रेस का चौथा रेक एल.एच.बी. में परिवर्तित किया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि जबलपुर से बान्द्रा टर्मिनस वाया भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 01705/01706 में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसके फेरों में विस्तार किया गया है।

स्पेशल गाड़ी संख्या 01706 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अंतिम फेरा 26 दिसंबर को निर्धारित था, इसके फेरों में विस्तार कर अब इसे 26 मार्च 2020 तक तथा गाड़ी संख्या 01705 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 दिसंबर को निर्धारित था। इसके फेरों में विस्तार कर अब इसे 28 मार्च 2020 तक परिचालन किया जाएगा।
इस ट्रेन के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय एवं दिन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

गाड़ी संख्या 59342 बीना नागदा पैसेंजर रीशिड्युल

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना खंड में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 59342 बीना नागदा पैसेंजर गाड़ी का परिचालन प्रभावित होगा।
गाड़ी संख्या 59342 बीना नागदा पैसेंजर, 14 दिसंबर 19 से 13 जनवरी 2020 तक बीना से चलने वाली 01.30 से 05.30 घंटे तक रीशिड्युल रहेगी।

अवध एक्सप्रेस का चौथा रेक एल.एच.बी. में परिवर्तित

संरक्षा एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 19037/19039/19038/19040 बान्द्रा गोरखपुर/मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस जिसका वर्तमान में कन्वेशनल रेक से परिचालन किया जा रहा है, उसको एल.एच.बी. रेक में बदला जा रहा है।
वर्तमान में इस ट्रेन के पांच में से तीन रेक को एल.एच.बी. से बदला गया है तथा अब इसके चौथे रेक को भी एल.एच.बी. रेक में बदला जा रहा है। गाड़ी संख्या 19039 बान्द्रा मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस 16 दिसंबर 19 से प्रति सोमवार, 4 जनवरी 20 से प्रति शनिवार को एवं गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 19 दिसंबर 19 से प्रति गुरुवार को एवं 7 जनवरी 20 से प्रति मंगलवार को एल.एच.बी. रेक से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *