विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

🔳 विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों की दी प्रस्तुति

हरमुद्दा
शाजापुर, 16 दिसंबर। 1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर विजय को याद करने के लिए विजय दिवस के रूप में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में शहीद हुए एवं युद्ध में भाग लेने वाले यौद्धाओं का सम्मान भी किया गया।

संदेश का किया वाचन

IMG_20191216_183257

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने विजय दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। इसके उपरांत उन्होंने 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजनों एवं युद्ध में भाग लेने वाले यौद्धाओं का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

सांस्कृतिक आयोजन की हुई प्रस्तुति

IMG_20191216_194811

इस मौके पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी के विद्यार्थियों ने ‘‘संदेशे आते हैं‘‘ गीत प्रस्तुत किया। वहीं शासकीय उत्कृष्ट उमावि शाजापुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जय भारत वन्दे मातरम्‘‘ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि की छात्राओं ने ‘‘जरा सुन भारत के दुलारे‘‘ तुझे धरती पुकारे,…… सरस्वती शिशु मन्दिर के विद्यार्थियों ने ‘‘एक देश एक संदेश‘‘……. इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज के विद्यार्थियों ने ‘‘सिलसिला बाद में यू चलना चाहिये……सहित नगरपालिका के जितेन्द्र बिरथरे एवं मनोज गिरजे ने भी देशभक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत सहज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बैण्ड पर शानदार प्रस्तुति देते हुए शहीद स्मारक को सलामी दी और बैण्ड पर देशभक्तिपूर्ण गीतों की धुन की प्रस्तुति दी।

किया शॉल श्रीफल से सम्मान

समारोह में शामिल हुए सैनिकों के परिजनों एवं युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों किशोरीलाल, कमलेश नारायण माथुर, रामगोपाल, मधुकांता, गिरजा देवी, श्रीमती कृष्णा माथुर, कल्पना शर्मा, कृष्णा सक्सेना, मनोरमा राठौर एवं सिंगार देवी का कलेक्टर डॉ. रावत ने शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

यह थे मौजूद

IMG_20191216_183320

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, काजी एहसानुल्लाह, संयुक्त कलेक्टर वी.पी. सिंह, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट विक्रमसिंह मालवीय, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त दुबे ने किया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी

IMG_20191216_183456

16 दिसंबर 1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर विजय को याद करने के लिए विजय दिवस के रूप में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन में आयोजित समारोह के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा 1971 के यृद्ध से संबंधित छायाचित्रों प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का अवलोकन समारोह में आए समस्त प्रतिभागियों ने किया।

विजय दिवस पर रैली का आयोजन

IMG_20191216_194946

विजय दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर शहीदों को याद करते हुए जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उमावि से रैली निकाली गई। इस रैली को कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से शुरू होकर ट्राफिक पाईंट, एबी रोड, गांधी हॉल होते हुए पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। रैली में शामिल विद्यार्थियों को नगरपालिका की ओर से स्वल्पाहार दिया गया। रैली में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य केके अवस्थी, जिला योजना अधिकारी संतोष पटेल, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी सहित आमजन भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *