जनप्रतिनिधियों द्वारा चाही गई जानकारियां विभागीय अधिकारी तत्काल दें : कलेक्टर
🔳 समय-सीमा पत्रों की हुई समीक्षा बैठक
हरमुद्दा
शाजापुर, 16 दिसंबर। सभी विभागो के अधिकारी सांसद, मंत्री एवं विधायकों द्वारा चाही गई जानकारियां तत्काल दें। सांसद, मंत्री एवं विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों एवं दी गयी जानकारी को अलग से पंजी में दर्ज करें।
यह निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
सत्यापन के काम में धीमी गति पर कलेक्टर की नाराज़गी
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रावत ने किरायें के भवनों में लग रहे शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों से कहा कि किला परिसर में उपलब्ध कक्षों में कार्यालयों को स्थानांतरित करें। इसके लिए नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित से संपर्क करें। पात्रता पर्ची के सत्यापन के काम में धीमी गति को देखते हुए कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ नगरीय निकायों के सीएमओ एवं तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि पात्रता पर्ची सत्यापन का कार्य शीघ्र संपन्न कराएं।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर वी.पी. सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा व श्रीमती जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।