राष्ट्रीय स्तर पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज के बाल वैज्ञानिक
🔳 27 से 31 दिसंबर को केरल के तिरुअनंतपुरम होगा आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 18 दिसंबर। राष्ट्र स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 लिए चयनित शोधपत्रों में शाजापुर जिले से इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज शाजापुर से सीनियर ग्रुप में गौतम कौटवानी तथा जूनियर ग्रुप में कु. अक्षता रोकड़े का चयन किया गया है। चयनित बाल वैज्ञानिक आगामी 27 से 31 दिसंबर को केरल के तिरुअनंतपुरम में होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए 24 दिसंबर को प्रस्थान करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र भिड़े तथा परियोजना अधिकारी ओपी पाटीदार एवं स्कूल मैनेजर दिनेशचंद्र झाला झाला तथा प्रिंसिपल सौदामिनी झाला ने छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। गाइड टीचर्स कपिल चौरड़िया तथा दीपिका खरे तथा स्कूल स्टाफ ने भी दोनों छात्र छात्राओं की सफलता की कामना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि इटर्नल स्कूल के प्रोजेक्ट लगातार सात वर्षो से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होते आ रहे हैं।
मुख्य कथानक “स्वच्छ, स्वस्थ्य और हरित राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीकी और नवाचार”
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य कथानक “स्वच्छ, स्वस्थ्य और हरित राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीकी और नवाचार” पर परिजोजना तैयार कर उसका प्रस्तुतिकरण किया गया था।