नेहरू युवा केन्द्र ने दिया युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर प्रशिक्षण

हरमुद्दा
नीमच, 19 दिसंबर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा नेतृत्व एवं समुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संजय कुमार जैन , विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला पंचायत सी.ई.ओ.अरविन्द डामोर, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी सुश्री शक्ति रावत जिला, मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. सीपी पचौरी उपस्थित थे।

वैज्ञानिक डॉ.पीएस नरूका और डॉ. एसएस सारंगदेवोत उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखापाल, नेहरू युवा केन्द्र अरविन्द कुमार सक्सेना ने की।
अतिथि के रूप में उपस्थित जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ने युवाओ को पत्रकारिता के क्षेत्र में केरियर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया ।
प्रंबधक, महाविद्यालय, नीमच डा.संजय जोशी ने सामुदायिक विकास के बारे में जानकारी दी। संजय कुमार जैन ने युवाओं को भारतीय कानून की जानकारी दी। अंत में जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र सुश्री शालिनी तिवारी एवं सभी अतिथियों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाणपत्र और संसाधन सामग्री का वितरण किया गया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक अर्पिता पामेचा गाधी, खुशबू पाटीदार, राहुल कछावा, रितेश टेलर और राहुल जाटव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *