उद्योगों और घरेलु उपभोक्ताओं को 24 घंटे मिल रही हैं बिजली
हरमुद्दा
नीमच, 18 दिसंबर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक साल में 365 वचन पूरें किए हैं। सरकार ने उद्योगों को और घरेलु उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने का वचन पूरा कर दिया हैं। प.क्षे.वि.वि.कम्पनी द्वारा नीमच जिले में सभी उद्योगों और घरेलु उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही हैं। साथ ही सभी परिवारों को इन्दिरा गृह ज्योति योजना लागू कर 100 यूनिट तक बिजली खपत पर 100 रुपए का बिजली बिल देने का वचन भी पूरा किया गया हैं।
नीमच जिले के प.क्षे.वि.वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री आरके नायर ने बताया कि नीमच जिले में किसानों के 10 हार्स पावर तक के कृषि पम्पों के बिल को आधा करने का वचन भी पूरा कर दिया हैं। नीमच जिले में 10 हार्स पावर तक उपयोग करने वाले सिंचाई पम्पों की बिजली की राशि भी आधी कर दी गई है। साथ ही किसानों पर बिजली विभाग द्वारा दायर न्यायालयीन प्रकरणों को समाप्त करने का वचन भी पूरा कर दिया गया है।