ओमप्रकाश को दिलवाया राशन, पिंकी को जिला चिकित्सालय में करवाया भर्ती
🔳 जनसुनवाई : 86 लोगों की कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
हरमुद्दा
नीमच, 17 दिसंबर। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई कर, 86 लोगों की समस्याएं सुनकर, उनका निराकरण करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कुकडेश्वर के ओमप्रकाश ने अपनी दिव्यांग पुत्री के उपचार एवं राशन दुकान से रियायती दर पर राशन नही मिलने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने जनपद मनासा के सी.ई.ओ. कोजांच कर, ओमप्रकाश को राशन दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उसकी पुत्री पिंकी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाकर समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ. बीएल रावत को दिए। डॉ.रावत ने दिव्यांग पिंकी को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर, उपचार के लिए भर्ती किया और नि:शुल्क उपचार प्रारंभ कर दिया हैं।
जनसुनवाई में सरवानिया महाराज के भागचंद ने उपचार कराने, नीमच आनन्द विहार कालोनी के पियूष चौपडा ने प्रकरण की प्रमाणित प्रतिलिपि दिलाने, खजूरी के सुरजमल ने खेत की मिटटी बहने पर सहायता दिलाने, लोडकिया के कैलाशदास ने मकान गिरने पर आर्थिक सहायता दिलाने, रामपुरा के देवीलाल ने भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अल्हेड की शांतिबाई, सरवानिया महाराज के राजमल, नीमच के मोहम्मद फारूख, सगराना की नन्दुबाई, मनासा की सोहनबाई, पिपलियानाथावत की ललिताबाई, भागेश्वर मंदिर के राजेश अजमेरा, माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी के हमीदशाम, भगवानपुरा नीमच की मोहनीबाई, आमलीभाट के गोपाल बावरी एवं जीरन के पवन कुमार माली ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. भव्या मित्तल, एडीएम विनयकुमार धोका, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच एसएल शाक्य, परियोजना अधिकारी (डूडा) एस.कुमार साहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।