सफाई, स्वास्थ्य और सुंदरता को दिया अंजाम युवाओं ने
🔳 एक पंथ पर हुए दो काज
🔳 राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 दिसंबर। सर्द बयारों में गुनगुनी धूप का मजा ही नहीं लिया अपितु जज्बे के साथ परिसर की सफाई की, स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया। क्यारियां बनाकर पौधों को सुंदरता का आभूषण पहनाया। यह सब हुआ पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर में। विद्यार्थियों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया वही गुनगुनी धूप का आनंद लिया यानी कि एक पंथ में दो काज हो गए।
गाजर घास का किया उन्मूलन
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश निंगवाल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। युवाओं ने महाविद्यालय परिसर में पालीथीन व गाजरघास उन्मूलन का कार्य किया गया। साथ ही नवीन वाटिका के सौन्दर्यीकरण के लिए पौधों के समीप क्यारियां बनाकर श्रमदान किया गया।
रहा सक्रिय सहयोग
इस अवसर पर रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक दीनदयाल देशवाल, इकाई दलनायक भगवत राव, सहायक दलनायिका पूजा परमार, सतीश जाटव, रामकृष्ण पाटीदार, राजेंद्र चावड़ा, सुशील जाटव, भावना शर्मा सहित अन्य का सक्रिय सहयोग रहा।