चलित प्रयोग शाला ”फूड सेफ्टी ऑनव्हील” को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी
🔳 खाद्य सुरक्षा के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक
हरमुद्दा
नीमच, 23 दिसंबर। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, असुरक्षित खाद्य सामग्री की पहचान करने के संबंध में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से खादय एवं औषधी प्रशासन विभाग की ओर से चलित प्रयोगशाला” फूड सेफ्टी ऑन व्हील ”को कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने सोमवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह चलित प्रयोगशाला दो दिनों तक जिले में विभिन्न स्थानों पर पहुचंकर लोगों जागरूक करेगी। इस मौके पर अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच एसएल शाक्य, डॉ. बीएल रावत, खादय सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।
चलित प्रयोगशाला का कलेक्टर ने किया अवलोकन
कलेक्टर ने इस चलित प्रयोगशाला को रवाना करने के पूर्व इसका अवलोकन किया और दुग्ध के नमूने की जांच अपने समक्ष करवाकर, उसके परिणामों को देखा। इस चलित प्रयोग शाला में दूध व दूध से बने पदार्थों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। दो केमिस्ट भी खादय सामग्री की जांच के लिए चलित प्रयोगशाला में उपलब्ध है।
खाद्य प्रदार्थों की जांच के प्रति जागरूक करेगी लोगों को
यह चलित प्रयोगशाला सोमवार को फोर जीरो चौराहा, जिला चिकित्सालय परिसर, पीजी कॉलेज, जाजू कॉलेज, सीआरपीएफ, विक्रम सीमेन्ट परिसर, ज्ञानोदय कॉलेज आदि जगहों पर पहुचंकर लोगों को खादय प्रदार्थो की जांच के प्रति जागरूक करेगीं।