एयरटेल, जियो व वोडाफोन में से किसका प्लान बेहतर 365 दिन का

सोमवार, 23 दिसंबर। टेलिकॉम इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से प्राइस वॉर चलता आ रहा है। एयरटेल, जियो, रिलायंस और वोडाफोन जैसी दिग्गज कंपनियों ने कई बार अपने प्लान में फेरबदल किए हैं।

यही वजह है कि मोबाइल यूजर्स इस परेशानी में रहते हैं कि किस प्लान को चुना जाए। कई यूजर्स इस झंझट से बचने के लिए एक साल वाले प्लान को चुन लेते हैं। लेकिन यहां जानने वाली बात यह है कि एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो तीनों के ही एक साल की वैधता वाले अलग-अलग प्लान आते हैं। तो किस प्लान को चुनने में उपभोक्ता का फायदा होगा।

जियो का 365 दिन वाला प्लान

जियो के 365 दिन की वैधता वाले दो प्लान आते हैं। पहले प्लान की कीमत 1299 रुपए और दूसरे प्लान की कीमत 2,199 रुपए है। 1299 रुपये वाले प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसमें डेली डेटा लिमिट नहीं है। इसके अलावा जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 एफयूपी मिनट मिलते हैं। इसमें आपको 3600 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
दूसरे प्लान की बात करें तो 2,199 रुपए वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह पूरे साल में आपको कुल 547.5 जीबी डेटा मिल जाता है। इसके अलावा जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 एफयूपी मिनट मिलते हैं। इसमें हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

एयरटेल का 365 दिन वाला प्लान

एयरटेल के भी 365 दिन की वैधता वाले दो प्लान आते हैं- 1498 रुपए और 2,398 रुपए वाला। 1498 रुपए वाले प्लान में 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा ही मिलता है। इसमें एयरटेल से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरे 2,398 रुपए वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

वोडाफोन का 365 दिन वाला प्लान

एयरटेल और जियो की तरह वोडाफोन भी 365 दिन वाले दो प्लान 1499 रुपए और 2,399 रुपए के आते हैं। वोडाफोन कीमत के साथ ही बेनिफिट्स के मामले में भी लगभग एयरटेल जैसी ही है। वोडाफोन के 1499 रुपये वाले प्लान में 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा मिलता है। इससे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरे 2,399 रुपए वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *