एडीएम ने की जनसुनवाई, 105 लोगों की सुनी समस्‍याएं

हरमुद्दा
नीमच, 24 दिसंबर। अपर कलेक्‍टर विनयकुमार धोका ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 105 लोगों की समस्याएं सुनी और उपस्थित जिला अधिकारियों को प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जीरन के देवीलाल ने मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना की राशि दिलाने, थडोली की संपतबाई ने मकान स्‍वंय के नाम करवाने, चीताखेडा की गुडडीबाई ने मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, कनावटी की मुरीबाई गायरी ने गलत तरीके से वसीयत करवाने एवं कुकडेश्‍वर की कंकुबाई खाती ने नक्‍क्षा दुरस्‍त करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

आवेदन देकर बताई समस्याएं

जनसुनवाई में ग्राम दारू के भंवरसिंह राजपूत, सावन के घीसालाल मेघवाल, पालसोडा की बब्‍बुबाई बावरी, आक्‍या के अजेन्‍द्रसिंह, नेवड के दिनेश कुमार प्रजापति, नीमच की अरूणाबाई, कोर्ट मोहल्‍ला नीमच सिटी के रघुनाथ, सुनीताबाई, नीमच सिटी रोड की कमलाबाई, भंवरासा के गणपतलाल, बादीपुरा रामपुरा के मांगीलाल गायरी, धनेरिया रोड नीमच के बाबुलाल,पुरानी नगरपालिका नीमच की फिरदौस बी, भरभडिया के बापूलाल पाटीदार, माहेश्‍वरी मोहल्‍ला नीमच सिटी की कमलाबाई, रेवलीदेवली की बोतीबाई, भाटखेडा के रतनलाल एवं लसूडीतंवर के ओमप्रकाश दमामी ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

यह थे मौजूद

इस मौके पर सी.ई.ओ.जिला पंचायत भव्‍या मित्‍तल, एसडीएम एसएल शाक्‍य सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *