मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना तहत तय तारीखों पर विवाह आयोजित करें सम्‍मेलन : कलेक्टर

हरमुद्दा
नीमच, 24 दिसंबर। मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत शासन द्वारा केलेन्‍डर निर्धारित किया गया है। केलेन्‍डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में ही विवाह सम्‍मेलन आयोजित कर, पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएं। सभी जनपद सीईओ और सीएमओ निर्धारित केलेन्‍डर के अनुरूप सम्‍मेलन आयोजित कर, पात्र कन्‍याओं के विवाह सम्‍पन्‍न करवाएं।

यह निर्देश कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ भव्‍या मित्‍तल , एडीएम विनय कुमार धोका व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह व निकाह की तारीखें तय

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री मित्‍तल ने बताया कि मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के तहत वर्ष 2020 के लिए निर्धारित केलेन्‍डर के अनुसार 30 जनवरी गुरुवार बसंत पंचमी, एक फरवरी शनिवार को नर्मदा सप्‍तमी, 26 अप्रेल रविवार को अक्षय तृतीया, 7 मई गुरुवार को वैशाखी पूर्णिमा, एक जून सोमवार को गंगा दशहरा, 29 जून सोमवार को भडली नवमी, 25 नवंबर बुधवार को देव उठनी एकादशी, 11 दिसंबर शुक्रवार को उत्‍पन्‍न एकादशी एवं 19 दिसंबर शनिवार को विवाह पंचमी के दिन सामुहिक विवाह सम्‍मेलन आयोजित करने के लिए केलेन्‍डर शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्‍होने उक्‍त तिथियों में ही विवाह सम्‍मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसी तरह मुख्‍यमंत्री निकाह योजना के तहत भी वर्ष 2020 का केलेन्‍डर निर्धारित किया गया है। इसके तहत 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रेल, 30 मई, 29 जुन, 14 जुलाई, 12 अक्‍टूबर, 9 नवंबर व 21 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री निकाह योजना के तहत सम्‍मेलन आयोजित करने हेतु तिथियां निर्धारित की गई है।

उन्हें मिलेगी मोटराईज्‍ड ट्रायसिकल

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले के सभी 80 प्रतिशत से अधिक दिव्‍यांगता वाले दिव्‍यांगजनों को मोटराईज्‍ड ट्रायसिकल प्रदान करने हेतु चिन्हित कर, उन्‍हे एक साथ मोटराईज्‍ड ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *