आई.जी. ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रिनोवेशन कार्य को सराहा
🔳 पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
नीमच, 27 दिसंबर। उज्जैन संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को नीमच प्रवास के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच का निरीक्षण किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के रिनोवेशन (जीर्णोद्धार) कार्य की सराहना की।
आईजी श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना शाखा, महिला डेस्क विशेष स्थापना, एस.बी.शाखा, सूचना संकलन आदि शाखाओं के कक्षों में जाकर, अवलोकन किया और शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर, उनके द्वारा संपादित कार्यो की जानकारी ली।
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
आईजी श्री गुप्ता ने विभिन्न शाखाओं में संधारित पंजियों और नस्तियों का अवलोकन किया। उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना शाखा की पंजियों, नस्तियों , जवानों के सेवा अभिलेखों आदि का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। तद्पश्चात पुलिस अधीक्षक कक्ष में आईजी श्री गुप्ता ने जिले के थाना प्रभारियों से एक-एक कर चर्चा की और कानून व्यवस्था की स्थिति एवं अपराधों पर नियंत्रण के संबंध में जानकारी ली।
पुलिस टुकडी ने दी सलामी
इसके पूर्व, एस.पी.आफीस पहुंचने पर आईजी श्री गुप्ता को पुलिस टुकडी ने सलामी दी और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने उनकी आगवानी की।