मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हुआ श्रीगणेश : कार्य में रहेगी पारदर्शिता, आम जनता को भी 10 जगह देंगे स्क्रीन पर जानकारियां
🔳 शहर में 21 करोड रुपए के कार्य होंगे प्रथम चरण में
🔳 बैठक में कलेक्टर के समक्ष प्रोजेक्ट कंसलटेंट ने दिया प्रेजेंटेशन
🔳 महू रोड मंडी से फव्वारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं अमृत सागर के कार्य आरंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 27 दिसंबर। रतलाम शहर में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 21 करोड रुपए के विभिन्न कार्य किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत कार्यों का श्रीगणेश हो गया। कार्य में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और योजना की पूरी जानकारी शहर के 10 स्थानों पर स्क्रीन के माध्यम से आम जनों को दी जाएगी। कृषि उपज मंडी महू रोड से फव्वारा चौक तक सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क को दोनों ओर 50-50 फीट बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अमृतसागर तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत लाइटिंग, बाउंड्रीवाल, पिचिंग आदि कार्य भी आरंभ कर दिए गए है।
मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्यों का प्रजेंटेशन कलेक्टर रुचिका चौहान के समक्ष शुक्रवार को भोपाल से आए प्रोजेक्ट कंसलटेंट दीपक त्रिपाठी ने दिया। बैठक में निगमायुक्त एसके सिंह, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास सहित अन्य मौजूद थे।
समय सीमा में पूर्ण करें कार्य : कलेक्टर
कलेक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि निगम द्वारा शहर में सड़कों पर निर्माणाधीन पाइप लाइन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि मिनी स्मार्ट सिटी कार्य आरंभ किए जा सके।
सड़कों का चौड़ीकरण, नवीनीकरण और होगा सौंदर्यीकरण
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों की डीपीआर स्वीकृत की जाकर टेंडर भी हो चुके हैं, वर्तमान में सड़कों के चौड़ीकरण, नवीनीकरण के अलावा चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही लाइटिंग, फुटपाथ निर्माण, रोडसाइड ड्रेन कैरिज, वे डिवाइडर, अंडरग्राउंड केबल, स्ट्रीट लाइट आदि कार्य प्रोजेक्ट में शामिल किए गए हैं।
निगमायुक्त समन्वय स्थापित कर करें कार्य: कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि निगमायुक्त प्रोजेक्ट मिनी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि निगम की योजनाओं और प्रोजेक्ट के कार्यों में दोहराव नहीं हो।
स्क्रीन पर आमजन को दी जाएगी
जानकारी : श्री त्रिपाठी
प्रोजेक्ट कंसलटेंट श्री त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि शहर में 10 स्थानों पर स्मार्ट स्क्रीन लगाई जाएगी जहां पब्लिक अनाउंसमेंट, पब्लिक सेफ्टी, अवेयरनेस, स्वच्छ भारत मिशन तथा दूसरे शासकीय योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में स्क्रीन पर जानकारी आमजन को दी जाएगी। नगर के काला घोड़ा चौराहा, बाजना बस स्टैंड चौराहा, नगर निगम चौराहा, अलकापुरी से 80 फीट जंक्शन, डीआरएम ऑफिस चौराहा, फाउंटेन चौराहा तथा दिलबहार चौराहे पर सौंदर्यीकरण, हाईमास्ट, रोटरी निर्माण, रिनोवेशन इत्यादि कार्य किए जाएंगे।
अमृत सागर पर खर्च होंगे साढ़े 3 करोड़ से अधिक
अमृत सागर तालाब पर 3 करोड 67 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण, पाथवे, लैंडस्कैपिंग, हाईमास्ट लगाने से लेकर पिचिंग कार्य किया जा रहा है।
अलग-अलग क्षेत्रों में होंगे इतने करोड़ खर्च
मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के गुजरात स्वीट सैलाना रोड से गांधीनगर, लक्ष्मणपुरा, रेलवे कॉलोनी होते हुए जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट तक 2 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च किए जाकर सड़क नवीनीकरण, मरम्मत तथा अंडरग्राउंड केबल्ड स्ट्रीट लाइट कार्य किए जाएंगे। इसी तरह 3 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से बाजना बस स्टैंड से अमृत सागर गार्डन, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक होते हुए आबकारी चौराहे तक रोड साइड ड्रेन निर्माण, अंडरग्राउंड केबल्ड स्ट्रीट लाइट, कैरिज वे पर डिवाइडर निर्माण, फुटपाथ निर्माण, सड़क मरम्मत इत्यादि कार्य किए जाएंगे। महाराणा प्रताप चौराहे सैलाना बस स्टैंड से लोकेंद्र टॉकीज होते हुए कालेज चौराहे तक सवा करोड रुपए की लागत से रोड साइड ड्रेन, फुटपाथ, अंडर ग्राउंड केबल्ड स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर निर्माण होगा। शास्त्री नगर मेन रोड पर 129 लाख रूपए खर्च किए जाकर रोड साइड ड्रेन, सड़क नवीनीकरण, फुटपाथ निर्माण, डिवाइडर, अंडरग्राउंड केबल्ड स्ट्रीट लाइट कार्य किया जाएगा। महू रोड कृषि उपज मंडी से नए कलेक्ट्रेट होते हुए फव्वारा चौक तक साइकिल ट्रैक निर्माण, रोडसाइड ड्रेन तथा फुटपाथ निर्माण होगा। इस कार्य पर दो करोड़ 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कान्वेंट स्कूल से तलैया शेरानीपुरा जमातखाना तक एक करोड़ 56 लाख, 98 हजार रूपए लागत से रोडसाइड साइड ड्रेन निर्माण, फुटपाथ निर्माण तथा अंडरग्राउंड केबल्ड स्ट्रीट लाइट कार्य किया जाएगा। उकाला रोड से चार चक्की चौक, सेठिया गार्डन, एस्सार पेट्रोल पंप, ईदगाह रोड, बजरंग नगर होते हुए पीडब्ल्यूडी रोड तक ढाई करोड रुपए की लागत से रोड साइड साइड ड्रेन, फुटपाथ निर्माण, अंडर ग्राउंड केबल्ड स्ट्रीट लाइट कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 1 करोड़ 10 लाख 76 हजार रुपए की लागत से स्टेशन रोड, दिलबहार चौराहे से काला घोड़े तक रोड साइड ड्रेन, फुटपाथ तथा डिवाइडर निर्माण किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर कल्वर्ट निर्माण भी किए जाएंगे।