एडीएम ने की जनसुनवाई : 89 लोगों की सुनी समस्याएं
हरमुद्दा
नीमच, 31 दिसंबर। अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 89 लोगों से आवेदन प्राप्त कर, उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थित जिला अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
सीएमओ करता है परेशान
जनसुनवाई में कुकडेश्वर के केशरीमल खाती ने सीएमओ द्वारा परेशान करने, चीताखेडा के रामचन्द्र ने संशोधित प्रमाण पत्र दिलाने, मजीरिया रामपुरा के घनश्याम माली ने नवीन बंदोबस्त करवाने, कराडिया महाराज की हीना ने डिजीटल जाति प्रमाण पत्र बनवाने, बत्तीसडा की कंकुबाई ने उधारी के रुपए दिलाने एवं रहीमगंज नीमच की हसीनाबाई ने सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर मुआवजा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई में अठाना की लीलाबाई, लोटवास के दिनेश सुखलाल, नोदराम आदि, झालरी के रामलाल गुर्जर, भादवामाता के गंगाराम, लीलाबाई भील, रतनगढ के डुंगा बंजारा, पिपलिया रावजी की अनिता राजपूत, स्वरूपसिंह, जीरन के रामप्रताप तेली, पवनकुमार माली, गांधीनगर नीमच के कैलाश नायक, सूरजबाई, ग्वालटोली की कमलीबाई कुम्हार, नयागॉव की मूरीबाई नाथ एवं डीकेन की मुन्नीबाई पाटीदार ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। इस अवसर अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।