सभी शौर्यादल के सदस्य निर्भीक होकर करें कार्य : ज्ञानवानी
🔳 शौर्या दलों का दिया प्रशिक्षण
हरमुद्दा
नीमच 5 जनवरी। सभी शौर्यादल के सदस्यों को निर्भीक होकर कार्य करना है। जिससे की महिलाओं व बच्चें के प्रति होने वाले उत्पीडन को रोका जा सकें। यह बात परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी ने कही। श्री ज्ञानवानी शौर्या दलों के प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे।
शौर्या दलों के गठन का उद्वेश्य एवं दलों के द्वारा क्या-क्या कार्य किया जाना, इस बारे में विस्तार से समझाया।उल्लेखनीय है कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देशानसार एकीकृत बाल विकास परियोजना रामपुरा अन्तर्गत सभी 112 केन्द्रों पर गठित शौर्या दल के महिला एवं पुरूष सदस्यों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर रामपुरा परियोजना की सेक्टर पर्यवेक्षक दीपमाला चौधरी, हर्षा जैन, सुश्री कलम्दा बामनिया व शौर्या दलों के 235 सदस्य उपस्थित थे।
आयुष्मान भारत निरामय योजना तहत मनासा में स्वास्थ शिविर 6 को
नीमच 5 जनवरी। आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश योजनांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा में 6 जनवरी सोमवार को 10 बजे से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान योजना में पात्र लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है, कि आयुष्मान योजना अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।