कलेक्टर ने की पशुपालन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा
हरमुद्दा
नीमच, 8 जनवरी। कलेक्टर सभाकक्षा नीमच में कलेक्टर अजयसिंह गंगवार द्वारा पशुपालन विभाग की प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एके सिंह तथा तीनों विकासखण्ड नीमच, जावद एवं मनासा के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गंगवार ने बैठक में नवीन 6 निर्माणाधीन गौशालाओं में पानी, बिजली व्यवस्था एवं चारागाह के निर्माण आदि की समीक्षा की तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना(एनएआईपी) में प्रगति लाने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। साथ ही पशुपालन विभाग की ईनाफ, 1962 पशु संजीवनी योजना, एमआईएस, विभागीय भवनों का राजस्व रिकार्ड के कालम नम्बर03 में दर्ज करने एवं पशुपालन के माध्यम से गरीबी उन्मुलन हेतु अन्य विभागों से कनवर्जेस करने तथा विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।