बाल संरक्षण सप्ताह तहत निकाली विशाल जागरूकता रैली
हरमुद्दा
नीमच, 8 जनवरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना रामपुरा अन्तर्गत बाल सरंक्षण के प्रति जागरूक किए जाने के लिए रैली का आयोजन किया गया।
रैली नगर पंचायत रामपुरा परिसर से लालबाग रामपुरा में समापन किया गया व उपस्थित जनों को किशोर न्याय, अधिनियम, पाक्सो अधिनियम एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने की जानकारी परियोजना अधिकारीअशोक ज्ञानवानी ने आम जनता में सकारात्मक सोच लाने व बच्चों के प्रति हो रहे विभिन्न अपराधों को रोके जाने के संबंध में दी गई।
रैली में महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक दीपमाला चौधरी, हर्षा जैन, कलम्दा बामनिया तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद थी वहीं शिक्षा विभाग की ओर से कन्या विद्यालय रामपुरा व बालक विद्यालय रामपुरा के छात्र, छात्राओं सहित स्टाफ उपस्थित था तथा रामपुरा नगर पंचायत स्टाफ के साथ ही पुलिस विभाग और आमजन का भी सहयोग सराहनीय रहा। रैली में सभी विभाग व आमजन सहित लगभग 480 प्रतिभागी उपस्थित थे।