नारों से गुंजायमान हुआ हनुमान ताल
🔳 श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के तत्वावधान में हुई देशव्यापी हड़ताल
🔳 750 हड़ताली साथियों ने की हिस्सेदारी
हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। शौक नहीं मजबूरी है यह हड़ताल जरूरी है। जो हम न खोलेंगे, बैंकों में उल्लू बोलेंगे”। दवाओं के दाम कम करो, दवाओ पर जीएसटी हटाओ। न्यूनतम वेतन देना होगा।” जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान था। हड़ताल के अवसर पर सभी साथियों ने संकल्प लिया कि देश में एकजुटता बनी रहे।
बुधवार को श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के तत्वावधान में देशव्यापी हड़ताल हनुमान ताल पर हुई।
यह संगठन हुए शामिल
हड़ताल में एमआर यूनियन, बैंक एंप्लाइज यूनियन, एलआईसी, बीएसएनल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा उषा संघ, समग्र शिक्षक संघ, पेंशनर एसोसिएशन, केमिकल वर्कर संघ, इंटक ,सीटू आदि संगठनों के करीब 750 हड़ताली साथियों ने हिस्सेदारी की।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़
सभा को कॉमरेड एचएन जोशी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार निरंतर कारपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है। निरंतर ठेका मजदूरी को बढ़ावा देकर नियमित रोजगार कम करने का कार्य कर रही है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। दवा व चिकित्सा उपकरणों पर 0% जीएसटी होना चाहिए। सरकार निरंतर जनविरोधी निर्णय लेकर देश में असमंजस का वातावरण निर्मित कर रही है।
इन्होंने विचार व्यक्त कर किया विरोध प्रदर्शन
सभा को आंगनवाड़ी संघ की कॉमरेड कृष्णा सोनगरा, आशा उषा संघ की मीनाक्षी गोर ,, एलआईसी के प्रियेश शर्मा , सतीश जोशी, पोस्टल संघ के आईएल पुरोहित , इंटक के राजकुमार तिजारे,,एमआर यूनियन के हरीश सोनी, बैंक एंप्लाइज यूनियन के हरीश यादव, नरेंद्र जोशी, आयकर महासंघ के शांतिलाल शर्मा , आरएमएस के भरत राठौड़ ,समग्र शिक्षक संघ के चरण सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया। सभी कर्मचारी नेताओं ने वर्तमान दौर में देश में चल रहे स्थिर माहौल पर चर्चा कर चिंता जाहिर की ।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर तृतीयकर्मचारी संघ के शरद शुक्ला , राजेश तिवारी, मजदूर संघ के रईस हसन, एमआर. यूनियन के पुलकित जोशी, कमलेश देशमुख , नीरज माली, कुशल सिंह ,रशीद खान आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन अश्विनी शर्मा ने किया। आभार एमएल नगावत ने माना