किसान सामग्री प्राप्त कर, कार्य शुरू करें
हरमुद्दा
नीमच, 10 जनवरी। उद्यानिकी विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में जिन कृषकों ने ”उच्च तकनीकी से पान की खेती” (पान बारेजा- पनवाडी) के लिए आवेदन किया था। उद्यानिकी कार्यालय द्वारा उनके कार्यआदेश जारी किए हुए एक माह से अधिक समय हो गया है।
” उच्च तकनीकी से पान की खेती” (पान बरेजा- पनवाडी) के लिए प्रति कृषक 500 वर्ग मीटर के लिए ईकाई लागत एक लाख 20 हजार रुपए का 35 प्रतिशत या अधिकतम अनुदान राशि 42 हजार रुपए देय होगा तथा शेष कृषक अंश राशि कृषक जिला कार्यालय एम.पी.एग्रो नीमच में जमा कर, सामग्री प्राप्त कर शीघ्र कार्य शुरू करें। कार्य समय-सीमा में पूर्ण न होने पर कार्य आदेश स्वत: निरस्त हो जाएंगे।