आयुष्मान भारत निरामयम शिविर सम्पन्न 250 मरीजों का नि:शुल्क उपचार
हरमुद्दा
नीमच 10 जनवरी। आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश योजना के तहत जीरन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया। 205 मरीजों का उपचार एवं निशुल्क दवा वितरण की गई। 32 मरीजों को गंभीर बीमारी होने से जिला स्तर पर रेफर किया। 40 से अधिक पात्र आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर माध्यम से लोगों को कार्ड बनाए गए। शिविर पात्र लोगों को आयुषमान भारत योजना के बारे में आयुष्मान मित्र ने जानकारियां दी।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रवीण पांचाल, डॉ. विजय भारती, डॉ. संगीता भारती और डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. पाटीदार, जीप समन्वयक अजय जोनवाल, डीई आईसी मैनेजर दिनेश मालवीय, के.एस.शक्तावत एवं सभी चिकित्सक स्टाफ एवं बडी संख्या में जीरन व पास क्षेत्रों से लोगो ने भाग लिया।
20 जनवरी को नीमच में
20 जनवरी 2020 को आयुष्मान भारत निरामय स्वस्थ शिविर जिला चिकित्सालय नीमच में आयोजित किया जाएगा।