सुरक्षा जवान भर्ती कैंप 13 से
हरमुद्दा
शाजापुर, 12 जनवरी। कैपस्टन सिक्योरिटीज कंपनी हैदराबाद द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत शाजापुर के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले की जनपद पंचायतों में सिक्यूरिटी गार्ड भर्ती कैम्प आयोजित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन झोंकर, 14 जनवरी को जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया, 15 जनवरी को जनपद पंचायत परिसर कालापीपल, 16 जनवरी को जनपद पंचायत परिसर शुजालपुर, 17 जनवरी को नविन पंचायत भवन अवंतिपुर बडोदिया एवं 18 जनवरी को जनपद पंचायत शाजापुर में 6 दिवसीय भर्ती कैम्प प्रातः 11.00 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता 08 वी पास, उम्र 18 से 35 वर्ष, ऊंचाई 165 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों पर शैक्षणिक दस्तावेजां की छाया प्रति, दो फोटो एवं प्रोस्पेक्टस फार्म शुल्क 200 रुपए (चयनित उमीदवार हेतु) के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर, 12 जनवरी। गोपालसिंह निवासी जेल रोड काकड़ शुजालपुर सिटी तहसील शुजालपुर की 22 मई 2019 को सड़क दुर्घटना में अकाल मृत्यु होने पर उसके वैध वारिस पत्नी सीमाबाई के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने 15 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है।