राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा : 2442 परीक्षार्थी शामिल, 271 अनुपस्थित

🔳 सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम

हरमुद्दा
शाजापुर, 12 जनवरी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए शाजापुर में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर कुल 2442 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 271 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का कोई प्रकरण नहीं बनाया गया है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में बैठने दिया गया था।
मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 रविवार को शाजापुर जिले में निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में इस परीक्षा के व्यवस्थित संचालन के लिए अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय एवं डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान पीएससी से आई प्रेक्षक कमला कुन्हेरे भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *