जन्म से 5 वर्ष तक के बच्‍चों को पिलवाएं पोलियों की खुराक

🔳 पल्‍स पोलियों ब्‍लॉक टास्‍क फोर्स की हुई बैठक 

हरमुद्दा
नीमच, 13 जनवरी। पल्‍स पोलियों अभियान के संबंध में एसडीएम कार्यालय में सोमवार को विकासखण्‍ड स्‍तरीय ब्‍लाक टास्‍क फोर्स की बैठक में पल्‍स पोलियों अभियान की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, महिला बाल विकास व शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्‍वय से इस कार्यक्रम को समन्वित रूप से सफल बनाने व शतप्रतिशत कव्‍हरेज करने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

विकासखण्‍ड में 5 सेक्‍टर अंतर्गत कुल 188 बूथों और 188 ट्रांजिस्‍टर टीमों व 5 मोबाईल टीम द्वारा अभियान का क्रियान्‍वयन किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम एसएल शाक्‍य, ब्‍लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. प्रवीण पांचाल, ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी एसएन परमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से पायल पाल, आकाश, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से बीईई अरविंन्‍द परमार, केएस शक्‍तावत, दिनेश उईके उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *