वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कार्य के प्रति सदैव रहे सजग : महाराजश्री -

कार्य के प्रति सदैव रहे सजग : महाराजश्री

🔳 श्रृंग विद्यापीठ में संत राम दुलारे जी महाराज ने कहा

हरमुद्दा
रतलाम, 16 जनवरी। विद्यार्थियों को सदैव कठोर परिश्रम करना चाहिए। इसी से उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा। सतत परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
यह विचार 108 श्री राम दुलारे जी महाराज ने ब्राह्मण वास स्थित श्री महर्षि श्रृंग विद्यापीठ में मकर संक्रांति उत्सव में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सजगता से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसलिए अपने कार्य के प्रति सदैव सजग बने।

IMG_20200116_164626

समिति ने किया अभिनंदन

इस अवसर पर श्री राम दुलारे जी महाराज का विद्यार्थियों एवं प्रबंधन समिति द्वारा अभिनंदन भी किया गया। स्वागत उद्बोधन विद्यापीठ अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी ने दिया। कार्यक्रम में श्री सिखवाल समाज के सिखवाल समाज देवस्थान न्यास के संस्थापक न्यासी बीएल त्रिपाठी, न्यासी मांगीलाल व्यास, विष्णु त्रिपाठी, मनोहरलाल पंड्या, अनिल पंड्या, रवि व्यास, बंसीलाल पंड्या, प्रधानाध्यापिका शिल्पा राठौड़ आदि उपस्थित थे। संचालन सह सचिव सतीश त्रिपाठी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *