इंफोर्समेंट ऑफिसर व अकाउंट्स ऑफिसर के 421 पदों पर भर्ती
🔳 आवेदन 31 जनवरी तक मंजूर
हरमुद्दा
नई दिल्ली, 17 जनवरी। इंफोर्समेंट ऑफिसर व अकाउंट्स ऑफिसर की अभिलाषा रखने वाले संघ लोक सेवा आयोग को 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 421 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। सभी पद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में भरे जाएंगे। इन पदों पर स्थायी भर्तियां होंगी, मगर प्रोबेशन अवधि दो वर्ष होगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 हैं। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर देख सकते हैं।
🔳 इंफोर्समेंट ऑफिसर व अकाउंट्स ऑफिसर
🔳 कुल पद : 421 (अनारक्षित : 168)
🔳 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
🔳 वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार।
🔳 आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
🔳 आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
🔳 चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
🔳 आवेदन शुल्क
आवेदक को 25 रुपए शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में कैश/ मास्टर क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ वीजा के माध्यम से किया जा सकता है।
🔳 एससी/ एसटी/ शारीरिक अशक्त और महिला आवेदकों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।