भारतीय रेडक्रास सोसायटी शताब्‍दी वर्ष के उपलक्ष्‍य में हुई चित्रकला प्रतियोगिता

हरमुद्दा
नीमच, 17 जनवरी। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा अपनी स्‍थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में 17 जनवरी को जागरूकता सप्‍ताह दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। शताब्‍दी वर्ष में रेडक्रास द्वारा समाज के विभिन्‍न वर्गो को जोडा जाने तथा उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेडक्रास सोसायटी नीमच द्वारा 17 जनवरी को दिव्‍यांग बालकों के लिए चित्रकला, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुखबधिर विद्यालय के बालक-‍बालिका व मानसिक मंद विद्यालय के बालक-बालिका सीडब्‍ल्‍यूएसएन छात्रावास के बालक व आश्रय गृह के बालक व बाहर से आए दिव्‍यांग बालक बालिकाएं शामिल हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारियों की मुख्‍य भूमिका रही।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा, विशेष शिक्षक भूरालाल अहीर, बाल आश्रय गृह की पर्यवेक्षक भगवती कुमरावत, सीडब्‍ल्‍यूएसएन छात्रावास के विशेष शिक्षक मंगल प्रजापत, आयुष प्रकाश रावत, सुरेंद्र सिंह चुंडावत, मुकेश शर्मा, खुमान भारद्वाज, रचना अहीर, रेखा, राहुल राव, राजेन्‍द्र राव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *