आकाशवाणी के सर्वभाषा कवि सम्मेलन में नरेंद्र गौड़ करेंगे काव्यपाठ

🔳 प्रसारण गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर

हरमुद्दा
शाजापुर, 20 जनवरी। नगर के वरिष्ठ कवि एवं मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ अपनी कविता का पाठ आकाशवाणी दिल्ली केंद्र द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में करेंगे।

IMG-20200120-WA0115

IMG_20191216_223923
इस कार्यक्रम का प्रसारण 25 जनवरी की रात 10 बजे होगा, जिसे डीडी-1 सहित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे। कार्यक्रम की रिकार्डिंग आकाशवाणी के दिल्ली स्थित रंग भवन में 27 दिसंबर की शाम को हुई थी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिध्द लेखिका डाॅ. चित्रा मुद्गल थी। स्वागत भाषण आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक राजशेखर व्यास ने दिया। मंच संचालन आकाशवाणी के जाने माने उद्घोषक राजीव शुक्ला ने किया था।

कई सम्मान मिल चुके हैं श्री गौड़ को

उल्लेखनीय है कि श्री गौड़ की रचनाएं देश की महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। उनके तीन कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें से ’गुल्लक’ कविता संकलन को साहित्य अकादमी भोपाल व्दारा रामविलास सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इंदौर घराने के सुप्रसिध्द गायक उस्ताद अमीर खां की गायन परंपरा को लेकर श्री गौड़ द्वारा लिखित अनेक शोधपूर्ण आलेखों का प्रकाशन हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *