ग्राम आलिया में एनएसएस व रक्तदान शिविर में दी विधिक जागरूकता की जानकारी

हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। जिले की ग्राम पंचायत आलनिया में एनएसएस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में विधिक साक्षरता शिविर हुआ। शिविर में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा उपस्थित रहकर रक्तदान विजय शर्मा पीएलव्ही द्वारा किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी ने उपस्थित जन समूह एवं एनएसएस की छात्राओं से कहा कि कानूनी जागरूकता होना नितांत जरूरी है।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार कटारे,  एड्स रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश निखरा, प्राध्यापक डाॅ. अनामिका सारस्वत निलोफर खामोशी, कार्यक्रम, अधिकारी, डाॅ. सुरेश कटारिया, डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. सुरेश चैहान, डाॅ. स्नेहा पंडित, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रेमलता दवे, सरपंच मन्नालाल, उपसरपंच बाबूलाल, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम की छात्राएं, छात्राएं एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सगण, आलनियां ग्राम के महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *