रतलाम कला मंच के डांस कॉम्पटीशन “जलवा” में कलाकारों ने बिखेरा कला का जलवा
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। रतलाम कला मंच द्वारा डांस कॉम्पटीशन “जलवा” कलाकारों ने कला का जलवा बिखेर कर उपस्थितों से खूब दाद बटोरी। स्थानीय रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल सभागृह में हुए कार्यक्रम में जूनियर व सीनियर वर्ग के 53 कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर उपस्थितजन आनन्दित हो गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल झालानी व अध्यक्षता पी.के. गोपीकुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने की। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र चतुर्वेदी, अजय चौहान, सीमा अग्निहोत्री, किरण उपाध्याय, शरद चतुर्वेदी, पल्लव उपाध्याय, छवि नीलम सिंघ, सुनील शर्मा, सिमरन जीत कोर, नीरू भाटिया ने किया। अतिथियों एवं निर्णायकों को स्मृति चिह्न संस्था पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए।
संस्था के उद्देश्यों की दी जानकारी
सुप्रसिद्ध गायक मनीष कोठारी ने भावपूर्ण गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की रूपरेखा व अतिथि परिचय संयोजक राजेन्द्र चतुर्वेदी ने देते हुए संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी।निर्णायक के रूप में रुपाली तबकडे एवं रवीना भट्ट थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक, प्रबुद्धजन, कलाकार उपस्थित थे। संचालन शरद चतुर्वेदी व किरण उपाध्याय ने किया। आभार सिमरनजीत कोर
ने माना।