नेशनल लोक अदालत को लेकर जावद व मनासा में हुई बैठक
हरमुद्दा
नीमच, 30 जनवरी। जिले में आगामी 8 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर नीमच एवं तहसील न्यायालय परिसर मनासा एवं जावद में होना है। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष हृदेश के मार्गदर्शन में बुधवार को तहसील जावद एवं मनासा के अभिभाषक संघ कक्ष में अभिभाषकगणों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन द्वारा ली गई। तहसील जावद में आयोजित बैठक में जावद के अपर जिला न्यायाधीश नीतिराजसिंह सिसौदिया, अपर जिला न्यायाधीश एन.एम.एस. मीना, व्यवहार न्यायाधीश रूपसिंह कनैल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत भी उपस्थित थी। तहसील मनासा में आयोजित बैठक में मनासा के अपर जिला न्यायाधीश अखिलेश कुमार धाकड़, अपर जिला न्यायाधीश आर.के शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश धर्म कुमार एवं मनीष पाण्डेय एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत भी उपस्थित थी।
उक्त आयोजित बैठकों में आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण को संभव बनाये जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत द्वारा दी गई।