रेलवे के नौ उत्कृष्ट कर्मचारी को किया सम्मानित

🔳 ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार की शुरुआत

हरमुद्दा
रतलाम, 31 जनवरी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय समिति कक्ष में नौ उत्कृष्ट कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रतलाम मंडल पर संरक्षा, सुरक्षा, समयपालनता के साथ ही साथ अन्य सभी कार्यों में रेल कर्मचारी काफी तन्मयता एवं समर्पण से कार्य करते हैं। यही कारण है कि रतलाम मंडल, पश्चिम रेलवे जोन के साथ ही साथ भारतीय रेलवे पर भी काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के उत्साहवर्द्धन एवं अन्य कर्मचारियों के प्रेरणा के लिए ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार का शुभारंभ किया गया है जिसमें विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

इन्हें किया गया सम्मानित

जनवरी 2020 में जिन नौ विभिन्न कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं, उन्हें मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया है। मैन ऑफ दी मंथ पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों में धर्मेंद्र सिंह मीणा- ट्रैक मेंटेनर गैंग नं. 36 सीहोर, महेन्द्र सिंह चौहान कार्यालय अधीक्षक रतलाम वाणिज्य विभाग, भूषण बर्वे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता लेखा विभाग रतलाम, अब्दुल मजिद आई. वरिष्ठ तकनीशियन, पैसेंजर यार्ड यांत्रिक शाखा रतलाम, नागेन्द्र प्रसाद अग्रवाल स्टेशन अधीक्षक (नियम) मंडल कार्यालय परिचालन विभाग रतलाम, पंकज कुमार साहू वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर बिजली विभाग उज्जैन, संजीव कुमार वरिष्ठ तकनीशियन संकेत एवं दूरसंचार विभाग दाहोद, अमरचंद कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल मेघनगर, अरूण शर्मा हेड कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल मेघनगर शामिल हैं।

यह थे उपस्थित

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(क/प) अजीत कुमार आलोक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पीके गोपीकुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मानसी सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक रामानंद सिंह सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *