स्पाइन व हड्डी रोगों के उपचार के लिए निःशुल्क शिविर 2 फरवरी को
🔳 वडोदरा गुजरात के स्पाइन सर्जन डॉ. रविश पटेल एवं रतलाम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भूरिया देगें सेवाएं
हरमुद्दा
रतलाम, 1 फरवरी। वतर्मान दौर की भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों को स्पाइन(रीढ़ की हड्डी) एवं जोड़ो के दर्द साथ ही शरीर की अन्य हड्डियों के रोग अपनी चपेट में ले रहे है। इन रोगों का समय पर उपचार नहीं होने से ये गंभीर रूप ले लेते हैं।
श्रद्धा हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. एम बी. शर्मा ने बताया कि आमजन को हड्डी रोगों से दूर रखने के उद्देश्य से श्रद्धा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क हड्डी रोग निदान शिविर 2 फरवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 11 से 2 बजे तक रहेगा। शिविर में वडोदरा गुजरात के स्पाइन सर्जन डॉ. रविश पटेल, रतलाम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भूरिया एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गायत्री राठौर सेवा देगी। शिविर में उपचार के लिए आने वाले मरीज अपना रजिस्ट्रेशन श्रद्धा हॉस्पिटल में करवा सकते है।
रोगियों से अनुरोध
श्रद्धा हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. शर्मा ने हड्डी रोगों से पीड़ित रोगियों से उक्त शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।