सैलाना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के लिए होंगे प्रयास : विधायक गहलोत

🔳 आदिम जाति विभाग की दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

हरमुद्दा
रतलाम, 2 फरवरी। सैलाना तथा बाजना क्षेत्र की आदिवासी प्रतिभाओं ने दो दिवसीय आयोजन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। इस क्षेत्र में कई प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर चुकी हैं। निश्चित रूप से आगामी समय में भी खेल तथा अन्य क्षेत्रों में कई नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। अब आगे सैलाना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का प्रयास किया जाएगा।

यह बात सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत ने कही। श्री गहलोत आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल सांस्कृतिक तथा भौतिक प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा ने की।

उत्साह खेलों में हुए शामिल

सैलाना के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओं के दौरान शालेय तथा छात्र आवासीय विद्यार्थियों द्वारा कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक, क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

खेल व पढ़ाई पर दें विद्यार्थी ध्यान

जिला पंचायत श्री केरकेट्टा ने कहा कि खेल भावना सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। इसके साथ ही विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें, आगामी परीक्षाओं में पूरे मनोयोग से शामिल होकर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करें। स्वागत उद्बोधन सहायक आयुक्त आर एस परिहार ने दिया। समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में जगदीश पाटीदार, चैतन्य शुक्ला, राम चौधरी,  उपस्थित थे। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *