उपभोक्‍ताओं के आकर्षण का केन्‍द्र बनी खादी प्रदर्शनी

हरमुद्दा
रतलाम, 2 फरवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी या आयोजित कर उत्पादों पर 30 प्रतिशत तक विशेष छूट दी जा रही है।

स्थानीय नेहरू स्टेडियम मार्केट चौपाटी काले घोडे के पास प्रदर्शनी प्रति दिवस दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक खुली रहेगी। 10 दिवसीय प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों पर विशेष छूट का लाभ आम नागरिकों को दिया जा रहा है। प्रदर्शनी में उत्तम गुणवत्ता के खादी वस्त्रो की विशेष श्रृंखला उपलब्ध है जिनमें सूती खादी वस्त्र, पोली खादी वस्त्र, खादी सिल्क साड़ियां, खादी कुर्ते, शर्ट, जैकेट, शुद्ध जम्मू कश्मीरी ऊन से बनी शाल, कम्बल, हर्बल प्रोडक्ट विजयसागर लकडी, जैविक उत्पाद, शहद, कई प्रकार के आचार, आवंले का मुरब्‍बा, सोस, शैम्‍पू तथा अन्य कई ग्रामोद्योग सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध है। सभी प्रकार के खादी वस्त्रो पर 30 प्रतिशत तक छूट रहेगी एवं विंध्या वैली पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए 9425970289, 6267941104 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रकरण अधिनिर्णय के लिए श्रम न्यायालय को सौंपा
हरमुद्दा
रतलाम, 2 फरवरी। अपर श्रमायुक्त मध्यप्रदेश इंदौर द्वारा आवेदक सेवा नियुक्त संजय पिता राजेंद्र पांडे तथा सेवा नियोजकगण प्रबंधक ईगल दीप इंफा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झाबुआ के मध्य निर्दिष्ट प्रकरण में औद्योगिक विवाद विद्यमान पाए जाने पर अधिनिर्णय के लिए श्रम न्यायालय रतलाम को सौंपा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *