मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 3 फरवरी से
हरमुद्दा
नीमच, 2 फरवरी। सम्पूर्ण टीकाकरण करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ 3 फरवरी से किया जा रहा है। यह चरण 13 फरवरी तक चलाया जाएगा।
टीकाकरण से वंचित जन्म से 2 साल तक के बच्चो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कार्य योजना अनुसार सभी को जीवन रक्षक टीके एवम दवाएं दी जाएगी। पांच साल 7 बार छूटे ना टिका एक भी बारएनारे के साथ जिले के तीनों विकासखण्ड पालसोड़ा, डीकेन, मनासा एवं शहरी क्षेत्र में आशाए, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दल बच्चों को आवश्यक टीके जैसे पेंटावैलेंट, ओपीवी, मीजल्स रूबेला आदि लगाए जाएंगे।